सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक किसान के खेत में रविवार को बोरवेल से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। यह घटना ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बन गई। बताया जा रहा है कि बोरवेल खुदाई का काम रविवार को ही पूरा हुआ था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार धरमपुर-चिकनी गांव में शनिवार को एक किसान के खेत में बोरवेल खुदाई का काम शुरू किया गया था। रविवार को मशीन द्वारा काम खत्म कर लिया गया और मशीन वहां से हटा ली गई। इसके कुछ देर बाद ही बोरवेल से आग की लपटें निकलने लगीं।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने बोरवेल के पाइप को गीले बोरे से ढकने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि बोरा भी जलकर राख हो गया। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।

इस क्षेत्र में नेचुरल गैस का भंडार हो सकता है। सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में कोयले और गैस के भंडार पहले से ही पाए गए हैं। वाड्रफनगर क्षेत्र में नेचुरल गैस की खोज भी हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि बोरवेल की खुदाई के दौरान गैस का भंडार प्रभावित हुआ होगा, जिसके कारण आग की लपटें उठ रही हैं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग घटना को देखने पहुंचे थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!