मुंबई/नासिक। झारखंड के बाद अब महाराष्‍ट्र के नासिक में नोटों का पहाड़ मिला है। आयकर विभाग ने नासिक में सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापा मारा है।कंपनी के मालिक द्वारा कथित अघोषित लेनदेन की जानकारी सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। छापों में लगभग 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

देश में लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय व राज्‍य की एजेंस‍ियां लगातर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं। जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी जब्‍त की गई है। हाल ही में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 32 करोड़ रुपये से अध‍िक बरामद हुए थे। यह कार्रवाई ईडी ने की थी, जिसकी अभी जांच चल रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!