रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओं
सूरजपुर: जिला संयुक्त कार्यालय में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर शा. अधिकारी – कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों से कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अपील की थी जो व्यक्ति अपने इच्छानुसार रक्तदान करना चाहते है। वे पंजीयन कराकर रक्तदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक पूण्य का कार्य है। जिले में ब्लड की आवश्कता बनी रहती है, जिसके लिए हम अन्य संस्थाओं में भी धीरे-धीरे जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने से पहले रक्तदाताओं को डोनर फॉर्म भरवाकर प्रारम्भिक जांच किया, जांच उपरांत पात्र लोगों से रक्तदान कराया गया। उन्होंने बताया आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।
स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में घनश्याम पाणीग्राही, सुधीर मिश्रा, कु. नेहा, राजेन्द्र प्रताप, आलोक सिंह, योगेश पैकरा, महेन्द्र प्रसाद,, अखिलेश बिसेन, राजेश, सत्येन्द्र, सुमीत, सुनील कुमार, धमेन्द्र कुमार, डोलामनी, दीपक सिंह, मनीष गुप्ता, राजकुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस सिंह, सिविल सर्जन शशि तिर्की सहित जिला चिकित्याल के अमला मौजूद थे।