बलरामपुर।बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जेल में दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गई है। वही कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखा गया है। वही कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही फॉरेंसिक टीम से जांच करने एवं बाहर के डॉक्टर से पोस्टमार्टम करने की परिजनों मांग की है।


रामानुजगंज जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हड़काम मचा हुआ है। कैदी की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ पहले ही उन लोगों के द्वारा आकर मिलकर गए हुए थे।उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ थे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। वहीं उन्हें अचानक से उनकी मौत की जानकारी मिलती है। परिजन उन्होंने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल प्रबंधन के लापरवाही है। यहां पर कैदियों को पूरी सुविधा नहीं दी जा रही है। कैदियों को दिए जाने वाली सुविधाओं का लाभ जल प्रबंधन के द्वारा नही दिया जा रहा है। वही जल प्रबंधन है जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के वक्त कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी वहीं जेल परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र से दवाई लेकर आराम कर रहा था कुछ देर के बाद उसने आराम नहीं होने की जानकारी दी जिसके बाद जेल वाहन अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है। वही शव के पोस्टमार्टम के पश्चात मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!