कुसमी/ कुंदन गुप्ता: सोमवार को बस स्टेण्ड स्थित एक मेडिकल स्टोर कम झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से दो वर्षीय बच्ची की मौत के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है। बलरामपुर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार उमा सिंह व स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस टीम ने मंगलवार को मेडिकल को सील कर दिया है। वही मंगलवार सुबह से ही मेडिकल संचालक दुकान बंद करके फरार है।

ग्राम निलकंठपुर निवासी दो वर्षीय सिमरन पिता मनोहर राम को कुछ दिन से सर्दी-खाँसी थी। परिजनो ने सोमवार को बस स्टेण्ड स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर संचालक झोलाछाप डॉक्टर सेराजुउद्दिन अंसारी के पास ईलाज के लिए आए। वहां बच्ची का इलाज कराया। डॉक्टर ने बच्ची को दो इंजेक्शन लगाए। जिसके बाद बच्ची का तबियत बिगड़ता चला गया और बच्ची ने खून की उलटी कर दी। डॉक्टर ने इसे इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल ले जाओ कह कर चलता कर दिया। लाचार परिजनों ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज ईलाज के लिए ले जाने के दौरान बच्ची ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!