राजगांगपुर (सुंदरगढ़):राउरकेला की बेटी सीरिन नाज की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर उसे दफनाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सीरिन नाज की लाश को खटकूलबहार कब्रिस्तान से निकालने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला तब उजागर हुआ जब मृतका के मायके वालों ने कुत्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सीरिन नाज की शादी के बाद से ही उसे उसके पति मुनव्वर रज़ा और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने हत्या की आशंका जताई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
शिकायत के बाद राजगांगपुर के एसडीपीओ अभिषेक पानीग्राही के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने खटकूलबहार कब्रिस्तान को पुलिस छावनी में तब्दील कर सीरिन की लाश को कब्र से निकाला। शव की हालत काफी क्षतिग्रस्त थी, जिससे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में कठिनाई आई। शव को सुंदरगढ़ जिला मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और इसे वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया।
मृतका के भाई वसीम अकरम ने दावा किया कि शादी के छह महीने बाद से ही मुनव्वर रज़ा उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुनव्वर रज़ा का किसी अन्य महिला के साथ विवाहेतर संबंध भी था, जो इस हत्या की साजिश का एक कारण हो सकता है। वसीम अकरम ने यह भी आरोप लगाया कि सीरिन के ससुराल वालों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और अब वैज्ञानिक विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मामले की सच्चाई का पता चल सके।