बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के देवी मंदिरों में एकम से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नवमीं के दिन मां महामाया मंदिर में उमड़ा जनसैलाब जय अंबे हरे जय जगदंबे हरे नारों से गूंजता रहा मंदिर प्रांगण, कन्या भोज हवन पूर्णाहुति के बाद हुआ समापन।

राजपुर में 17 वीं शताब्दी की मां महामाया मंदिर सहित मंदिर प्रांगण में स्थित काल भैरव मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां संतोषी मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शनिदेव मंदिर में एकम ही भक्तों का तांता लगा रहा। कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा में मां काली मंदिर पुजारी गणेश भगत, ग्राम नवकी में बिराजी मां समलाई मंदिर में गांव के बैगा, ग्राम बाघिमा में मां चन्द्र घण्टा मंदिर में एकम से ही पुजारी के द्वारा पूजा- अर्चना संपन्न कराकर नवमीं के दिन हवन पूर्णाहुति के बाद समापन किया।

आज जोगीराम अग्रवाल के यहां भंडारे का आयोजन

राजपुर महुआपारा निवासी जोगीराम अग्रवाल के यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुजारी सूरजपुर के अनूप त्रिपाठी ( गोलू ) के द्वारा 9 दिनों तक देवी प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना संपन्न करा कर नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया गया है। इस दौरान नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल (मघु), प्रवीण अग्रवाल सक्रिय से लगे हुए हैं।

नवरात्र पर अशोक अग्रवाल ने 9 दिनों किया भंडारे का आयोजन

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाज सेवी अशोक अग्रवाल व उनके पुत्र आकाश अग्रवाल ने इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व पर श्रदालुओं के लिए पूरे 9 दिनों तक महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के समीप स्टॉल लगाकर गन्ना रस व भंडारे का आयोजन किया है। काफ़ी संख्या में  श्रद्धालु पहुंचकर गन्ना रस व भंडारा ग्रहण किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!