सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सीजीएमपी न्यूज़ का खबर का एक बार फ़िर असर हुआ है. दरअसल, सूरजपुर जिले के ग्राम रामनगर में स्थित हाई स्कूल में 10वीं पासआउट बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा था. प्रबंधन द्वारा बच्चों हाई स्कूल में ही कृषि संकाय से पढ़ाई करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस मसले को लेकर सीजीएमपी न्यूज ने ” हाई स्कूल प्रबंधन की मनमानी, बच्चों को नहीं दे रहे टीसी, जबरजस्ती पढ़वाएंगे क्या कृषि?नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसे जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रबंधन को, जो बच्चे उक्त स्कूल में नहीं पढ़ना चाहते थे. उन्हें टीसी देने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद बुधवार को हाई स्कूल रामनगर (Ramnagar) की प्राचार्या सुषमा बखला ने उक्त स्कूल में नहीं पढ़ने के इच्छुक बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान दिया.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!