पटना। बिहार में दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त (North East Express Accident) हो गई। यह ट्रेन आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गई।
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि करीब आठ से 10 लोगों की स्थिति गंभीर है। यह भीषण दुर्घटना डुमरांव और बिहिया के बीच हुई।
ये ट्रेनें रद्द
इस हादसे की वजह से आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा, लगभग 22 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। पटना-बनारस जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।वहीं, पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा पैसेंजर (03620), आरा-भभुआ रोड पैसेंजर (03617), पटना-डीडीयू पैसेंजर (03203) और पटना-बक्सर पैसेंजर (03375) ट्रेनें भी कैंसल भी हैं। इसके अलावा, दानापुर-बैंगलुरु ट्रेन (03247), दानापुर-सिकंदराबाद (03225) और अजमेर-भागलपुर (13424) ट्रेन को भी हादसे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है।
Bulletin : 10
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 12, 2023
Derailment of 12506 Anand Vihar Terminal-Kamakhya (JCO 11.10.2023) took place at 21.53 hrs. at Raghunathpur station on 11.10.2023, following arrangement has been done : pic.twitter.com/k4vetmZnkE
वहीं, जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, उनमें राजधानी एक्सप्रेस (12309), संपूर्ण क्रांति (12393) (LTT-RXL एक्सप्रेस (15548), LTT-DBRG एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), ADI-BJU एक्सप्रेस (19483), CSMT-ASANSOL (12362), NDLS-GHY SK (22450), DELHI-KYQ (15657), INDORE-PATNA (19313), SC-DNR (12791), KOTA-PATNA (13240) आदि शामिल हैं।
बता दें कि ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कोच को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए ऑफ साइड की लाइन पर दानापुर और बक्सर दोनों ही ओर से एक-एक रेल क्रेन को लगाया गया है। इसके अलावा एक रोड क्रेन और कई जेसीबी की मदद ली जा रही है।