बलरामपुर: जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि अग्निवीर थल सेना भर्ती के अंतर्गत कार्यालय अग्निवीर सेना भर्ती रायपुर द्वारा 04 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ के स्टेडियम में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम सीईई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 07 दिसम्बर और अग्निवीर टेक्निकल, कलर्क एवं ट्रेडमेन के पदों के लिए 11 दिसम्बर 2024 को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। सेना भर्ती में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए ठहरने, भोजन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले जिले के समस्त अभ्यर्थियों से कहा है कि वे तिथि एवं समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।