
बलरामपुर: कृषि मंत्री रामविचार नेताम अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं रामानुजगंज नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लरंगसाय कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 2025 में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कृषि मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा और सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय, जिले और समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल सहित जनप्रतिनिधिणग, कॉलेज के प्राचार्य एवं शिक्षक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।



















