बलरामपुर।आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत चांदो चौक के पास  स्थित हनुमान मंदिर परिसर में  447.19 लाख रुपये के 27 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर  पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर   विनय पैकरा, उपाध्यक्ष  भानुप्रकाश दीक्षित, गणमान्य नागरीक ओमप्रकाश जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर रणवीर साय, नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय व तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

मंत्री रामविचार नेताम ने भूमिपूजन में 16.92 लाख की लागत से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आकांक्षीय शौचालय का निर्माण, 294.90 लाख रुपये की लागत से  अधोसंरचना मद अंतर्गत 05 नग पाथवे, नाली, स्ट्रीट लाइट एवं बीटी रोड का निर्माण, विधायक मद से 12.83 लाख रुपये की लागत से स्व. श्री लरंगसाय चौक का निर्माण तथा 15वें वित्त अन्तर्गत 17 नग सीसी सड़क, आरसीसी नाली एवं पाथवे का निर्माण कार्य शामिल है। इस दौरान मंत्री श्री नेताम के द्वारा स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कमांडो को सम्मानित किया गया। साथ ही मंत्री श्री नेताम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी आवास 2.0 के तहत बलरामपुर वार्ड क्रमांक 10 निवासी महेंद्र कोरवा को आवास की चाबी भी सौंपा गया।

मंत्री रामविचार नेताम ने जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत नगरपालिका कार्यालय रामानुजगंज का फीता काट कर शुभारंभ किया। मंत्री रामविचार नेताम ने क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामानुजगंज नगर पंचायत के रूप में जाना जाता था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप लंबे अरसे बाद इसे नगरपालिका क्षेत्र बनाया गया। उन्होंने रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री नेताम ने कहा कि नगरपालिका बनने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक सुविधाएं और सेवाएं बेहतर तरीके से प्राप्त होंगी, जिससे विकास में गति मिलेगी। साथ ही रामानुजगंज नगरपालिका क्षेत्र बनने से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे समाज में जन चेतना एवं सहभागिता का भाव जागृत कर नगरपालिका रामानुजगंज को बेहतर रूप में काम करने में सहयोग करें।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  देवेंद्र प्रधान, जनपद सीईओ मनोज पैंकरा,  नगर पालिका सीएमओ सहित बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!