बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी यूनिट के सहयोग से एड्स जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन ने जागरूकता कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एड्स बीमारी के प्रति सतर्क रहने का आह्वान किया। जिला अस्पताल बलरामपुर के एड्स कन्ट्रोल प्रकोष्ठ की परामर्श दाता सीताभगत ने एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एच.आई.वी. संक्रमण के विभिन्न तरीकों, बचने के उपायों एवं उपचार की विधियों एवं सामाजिक जागरूकता के संबंध में विस्तृत चर्चा की। विकास श्रीवास्तव, राज्य परियोजना अधिकारी-अहाना एन.जी.ओ., महेन्द्र तिवारी-परियोजना अधिकारी अहाना सरगुजा संभाग ने पूरे राज्य में एच.आई.वी. एड्स पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। जिला अस्पताल बलरामपुर के परिवार नियोजन प्रकोष्ठ की तरफ से नोजवंती ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा अस्पताल द्वारा परिवार नियोजन के लिए संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अंकिता राय, रामसागर सिंह, अवधेष, पुनीता सिंह, हेमंत कुमार सिंह, आनंद प्रकाश कुजूर, विक्रम मिस्त्री सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक नन्दकिशोर सिंह और डॉ. सत्यनारायण साहू ने किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!