अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित होली क्रॉस वूमेन कॉलेज में 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशन में महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न इकाइयों जैसे रेड क्रॉस, एनएसएस, एनसीसी एवं स्वीप द्वारा रेड रिबन क्लब के बैनर तले एड्स जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एड्स जागरूकता विषय पर व्याख्यान से हुआ, व्याख्यान की प्रस्तुति एम. ए. (मनोविज्ञान) की छात्रा सुश्री इशिका सिंह द्वारा दिया गया । व्याख्यान के पश्चात प्राचार्य डॉ.सिस्टर शांता जोसेफ द्वारा महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं को शपथ दिलाया गया। रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना  और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ विभिन्न संकायों के शिक्षक एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!