अंबिकापुर: विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो एचआईवी संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के लिए समर्पित है।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर होली क्रॉस विमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशन में रेड रिबन क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु रेड रिबन क्लब एवं 28 CG बटालियन एनसीसी रायगढ़,एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा निबंध, पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “प्रिवेंशन ऑफ़ एचआईवी इंफेक्शन” था एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं एवं रेड रिबन क्लब के काउंसलर, कार्यक्रम अधिकारी,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी रेड यूथ क्रॉस यूनिट एवं एनसीसी अधिकारी उपस्थित थे।