बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की छात्र राजनीति में सक्रिय रहकर छात्र हित में आवाज उठाने वाले आकाश अग्रवाल इस बार जन भावना को देखते हुए बुढाबगीचा जनपद सदस्य के रूप में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। वर्तमान में आकाश अग्रवाल एवं उनके पिता की पहचान क्षेत्र में लगातार धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित हो चुकी हैं और उन्हे अब नागरिकगण क्षेत्र में कंबलमैन और भंडारामैन के नाम से पुकारने लगें हैं जिसके चलते  कई बार ऐसा देखा गया हैं कि जन भावना कें अनुरूप विधानसभा के समीकरण की हवा के दिशा को अप्रत्यक्ष रूप से बदलने की ताकत रखतें हैं साथ ही इनके सहयोग से कई आम नागरिकों को जनप्रतिनिधितत्व करने का मौका मिल चुका हैं वहीं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अमला से सतत सम्पर्क करते हुए बूढ़ाबगीचा एवं कोटागहना क्षेत्र में पेयजल एवं निस्तार के लिए वर्षों से संघर्षरत नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने में सफलता हासिल की हैं जिसके चलते लगातार बूढ़ाबगीचा जनपद क्षेत्र में आमजनों में चर्चा हैं कि आकाश अग्रवाल इस बार बुढाबगीचा क्षेत्र से जनपद सदस्य के लिए भाग्य आजमा सकतें हैं वर्तमान में जनपद पंचायत राजपुर में उन्नीस जनपद क्षेत्र हैं जिसमें दस महिला और नो मुक्त हैं बीते चुनाव में बुढाबगीचा जनपद क्षेत्र मुक्त महिला था लेकिन वर्तमान आरक्षण नीति के तहत बुढाबगीचा जनपद क्षेत्र मुक्त होने की प्रबल संभावना हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!