अभिषेक सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यकारिणी की घोषणा की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रितिक सिंह के मुख्य आथित्य में कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिससे पदाधिकारियों और समर्थकों में भारी हर्ष का माहौल है।यह कार्यकारिणी छात्रहित में छात्रों के बीच छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने,छात्रों में व्यक्तित्व, वक्तृत्व, और नेतृत्व क्षमता विकसित करने और छात्रों को सशक्त बनाने और छात्रों में सद्भावना और सामंजस्य की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है।इसका मकसद छात्रों को सही दिशा देना और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण करना है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजपुर के महाविद्यालय की कार्यकारिणी की घोषणा ज्ञान,शील एवं एकता और छात्र-शक्ति और राष्ट्र शक्ति के नारे के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष का दायित्व अनुजा कश्यप को सौंपा गया।महाविद्यालय उपाध्यक्ष पूर्णिमा दास, आंचल प्रजापति और आशीष रवि बनाया गए। वहीं महाविद्यालय मंत्री महिमा यादव, साक्षी गुप्ता और दीपक यादव, महाविद्यालय सह मंत्री प्रतिमा सिंह, स्वाति ठाकुर ,महाविद्यालय S.F.D. प्रमुख अंजलि गुप्ता,महाविद्यालय S.F.S. प्रमुख नैन सिंह, महाविद्यालय R.K.M प्रमुख प्रिया दुबे महाविद्यालय कार्यालय प्रमुख बलवंत यादव ,महाविद्यालय सोशल मीडिया प्रमुख तनु गुप्ता,महाविद्यालय खेलो भारत प्रमुख सुभाष यादव,महाविद्यालय N.S.S. प्रमुख चांदनी गुप्ता बनाए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में राजपुर नगर सह मंत्री अजीत यादव एवं नगर कार्यालय प्रमुख आलोक कुशवाहा उपस्थित रहे।