जिला पंचायत सदस्य ने आम के पेड़ की छांव में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

चंचल सिंह

सूरजपुर: जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने आम के पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनीं। विदित हो कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित भास्करपारा कोयला खुली खदान में क्षेत्रीयजनों को रोजगार न मिल पाने व अन्य समस्याओं की शिकायत आमजनों ने की थी। जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर उपस्थित कपंनी के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खाड़ापारा में खुली भास्करपारा कोल खदान को लेकर प्रभावित 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और प्रभावितों ने जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह से शिकायत की थी। बड़ी संख्या में लोगों से शिकायत मिलने पर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को खदान के पास ही आम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। जिपं सदस्य ने बिन्दुवार समस्याओं को पहले आमजन के बीच सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। समस्याओं में खदान से काला पानी और मलवा किसानों की खेतों में बहने पर उसके रोकथाम के लिए उचित जल निकासी कराने, खदान में प्रभावित भू स्वामियों को समुचित मुआवजा और नौकरी दिलाने, अकुशल कामगारों को 12 हजार रूपए मासिक से बढ़ाकर 15 हजार रूपए वेतन दिलाने की पहल की। उन्होंने इस खदान में प्रभावित ग्राम जिनमें बड़सरा, बसकरपारा, खांड़ापारा, केंवरा, दलौनी, कुर्रीडीह, कुधरी आदि शामिल हैं के हैवी लायसेंस धारक वाहन चालकों को प्राथमिकता के साथ खदान में नौकरी देने की बात कही है। इसके बाद ही अन्य स्थानों के वाहन चालकों को नौकरी दी जाए।

इस दौरान ग्राम पंचायत खांड़ापारा सरपंच रामधारी सिंह, दनौली सरपंच कुंवर सिंह, बसकर सरपंच सुरेश सिंह, जपं सदस्य प्रतिनिधि रामनारायण राजवाड़े, भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप राजवाड़े, रावेन्द्र गुप्ता, उजित राजवाड़े, गोविन्दा सिंह, सुखलाल सिंह, भगवान सिंह, अशोक कुर्रे, अरविन्द यादव, राजेश प्रताप सिंह, ललित सिंह, विजय सिंह, महावीर गुप्ता समेत भास्करपारा कोल कंपनी के डी पात्रा, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!