सूरजपुर: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच सूरजपुर जिले रामपुर, सरस्वतीपुर में रविवार को भारी संख्या में रामभक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर अक्षत कलश यात्रा निकाली। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए घर-घर पीले चावल वितरित किए गए, साथ ही लोगो को 22 जनवरी को पांच पांच दिए जलाने के लिय प्रेरित किया गया।



दरअसल यह यात्रा रामपुर शिव मंदिर से निकाली गई। अक्षत कलश यात्रा के दौरान रामभक्त राम की धुन पर नाचते नजर आए। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सभी रामभक्तों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान जगह जगह में महिलाओं ने उनका स्वागत किया व दोनों गांव के धार्मिक स्थान में पूजा पाठ किया गया। इस दौरान यात्रा समापन के पश्चात शिव मंदिर के प्रांगण में जल पान का आयोजन किया गया था। जिसमे लोगो ने भरपूर आनंद लिया।



आपको बता दे कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इस दिन का सभी सनातनियों को बेसब्री से इंतजार है।



इस कार्यक्रम के दौरान राहुल जायसवाल, सुरेश जायसवाल गोवर्धन केवट उदय दास, रज्जू सिंह, मनोहर सिंह, श्यामलाल सिंह, रामदुलार सिंह सुखदेव, तीरथ, अंकेश सिंह शिवलाल, रेशमी जायसवाल, संगीता जायसवाल, श्यामबाई, बेलासो बाई, करमतिया, तारा सिंह, रूपाली सिंह, रोशनी दास,, रजनी, सहित बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!