कोरिया: 18 दिसम्बर बाबा गुरू घासी दास जयन्ती पर लोगों को मद्यपान एवं नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर ऐसे जनप्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयास से व्यापक सीमा में जन सामान्य द्वारा स्वेच्छा से मद्यपान छोड़ा गया है तो संबंधित जन प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह स्वयं सेवी संस्था को समारोह आयोजित कर 10 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह के साथ समुदाय एवं भारत माता वाहिनी के सहयोग से नशामुक्ति रैली, नशामुक्ति प्रदर्शनी एवं साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, गोष्ठिया, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताएं, मद्य निषेध हेतु संकल्प, नशामुक्त हुए व्यक्तियों का सम्मान, नशामुक्ति के लिए योग की भूमिका पर योग विशेषज्ञों का व्याख्यान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!