जगदलपुर: राज्यपालकलेक्टर एवं बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा जिले के सभी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज दवाई पूरक पोषण आहार की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कर रहे हैं। बस्तर जिले में रेडक्रॉस के माध्यम से हो रहे इस कार्य को राज्य में मॉडल के रूप में लिया गया है एवं पूरे राज्य में एकमात्र बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी को निक्षय मित्र के रूप में राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

टीबी मरीजों को रेडक्रॉस निक्षय मित्र द्वारा दानदाताओं से मिले पूरक पोषण आहार का वितरण किया था। रेडक्रॉस को लगातार दो बार उत्कृष्ट कार्य के लिए पहले भी दो बार राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है आठ मई को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह सम्मान दिया जाएगा।इस वर्ष 22-23 के लिए आठ राज्यपाल पुरस्कार में से पांच बस्तर जिले को मिले, इससे पहले भी बस्तर जिला रेडक्रॉस सोसायटी और अलेक्जेंडर एम चेरियन चार बार राज्यपाल से और चार बार मुख्यमंत्री से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ समाजिक कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!