सूरजपुर: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में सूरजपुर जिले के सोमेश सिंह लामा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधत्व दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में करेंगे।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक होने जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सेक्रेटेरिएट की टीम भी भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग से संगीता राजगोपालन, हेमीन भागे, मनीषी सिंह, अजीत कुजूर, हर्षिता अग्रवाल, वर्षा चंद्राकर का चयन हुआ है।एवं पुरुष वर्ग में सोमेश सिंह लामा, युवराज साहू, नितेश महंत, हितेश तिवारी, शेख अब्दुल हलीम , अभिजीत, आनंद धर दीवान, सुदेश तिवारी, बी. प्रकाश मूर्ति, दयानंद पटेल, रितेश अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे। इस टीम में मैनेजर के रूप में योगेश कुमार यादव एवम् कोच की भूमिका में विनय रंजन को छत्तीसगढ़ टीम की जिम्मेदारी दी गई है ।