अंबिकापुर: सरगुजा जिले का जिला चिकित्सालय
स्वास्थ्य लाभ का मुख्य आधार है,आप को बता दें कि सरगुजा के साथ आस पास के जिले के लोग भी यहां उपचार के लिए पहुंचते हैं।जिस कारण इस चिकित्सालय की भूमिका काफ़ी बढ़ जाती है।यहा मरीजों को अच्छा उपचार के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध हो।इस बात का ख़्याल रखने के लिए 16 दिसम्बर शाम को तीनो विधायक एक साथ पहुंचे जिला अस्पताल, अंबिकापुर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।


सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार एवं प्रशासनिक टीम भी थी,,
सरगुजा जिले के तीनों विधायक रामकुमार टोप्पो सीतापुर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं राजेश अग्रवाल अंबिकापुर ने साथ में ही पूरे हॉस्पिटल की व्यवस्था की जानकारी ली, अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए, अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और अस्पताल के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अनेक प्रकार की समस्याएं देखने को मिली जिसमें साफ सफाई का अभाव, मरीज को सही समय पर उपचार प्राप्त न होना, एंबुलेंस से संबंधित समस्याएं, पानी एवं बाथरूम की समस्या, इसके साथ ही भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही,इस तरह की अनेक समस्याएं सामने आई।जिस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की सलाह दी है।तथा उनके द्वारा अस्पताल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगले निरीक्षण तक पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिए,,
ताकि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!