सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रेम नगर ग्राम पंचायत बृंदावन पंचायत सचिव पर अनियमितता भ्रष्टाचार अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही रिकवरी की जांच के लिए अविश्वास प्रस्ताव द्वारा पारित करके कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत पत्र सौंपा गया है।

घोटालेबाज पंचायत सचिव खेताराम ग्राम पंचायत वृंदावन में 10 वर्षों से अधिक समय से सांठगांठ जमा कर अपने पद पर पदस्थ सचिव द्वारा केंद्र शासन और राज्य शासन की विभिन्न मदों की राशि जो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों एवं पेंशन धारियों एवं आवास निर्माण कराए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत के खाता में भेजा जाता है और सचिव द्वारा फर्जी काम का उल्लेख करके वह फर्जी लोगों का हस्ताक्षर अंगूठा निशान लगा कर निर्माण कार्य कराए जाने जाने का बात कह कर लाखों रुपयों का गमन किया है।और गांव में आम जनता गरीबों को गुमराह परेशान करके टालमटोल करते रहता है और शासन की ओर से ड्रीम प्रोजेक्ट रिपा ₹52,00000 रुपए भेजा गया था और काम अधूरा पड़ा है सभी पैसों का ना जाने किस किस कार्य में खर्च होना बताकर पूरा रकम हड़प कर लिया है और अपने निजी स्वास्थ्य में लगा रहता है ग्राम पंचायत वृंदावन गठन परिसर को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क बनाए जाने हेतु शासन की ओर से ₹52,00000 प्रदान किया गया था जिसकी पूरी राशि को सचिव द्वारा हड़प कर लिया गया और जब पंचायत सचिवों का काम बंद कलम बंद शासकीयकरण मैं उस समय हड़ताल जनपद पंचायत प्रेम नगर में चल रहा था अभी हड़ताल में बैठा था और वहीं से चेक में हस्ताक्षर करके और अनियमितता करके राशि का गमन किया ग्राम के लोगों का सचिव गीत आराम से किसी भी कार्य की आवश्यकता पड़ने पर कार्य नहीं करता है और रिश्वत की मोटी रकम की मांग करता है ऊपर देना है जो पैसा देता है उनका काम करता है जो गरीब पैसा नहीं दे पाते उनका कोई काम नहीं करता आदेश आने के बाद सचिव गुमराह करके रखता है सचिव द्वारा ग्राम पंचायत पेंशन धारियों को पेंशन की राशि प्रति माह नियमित भुगतान नहीं करता मेरा निरासितो के साथ भी दुर्व्यवहार करता है केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी हितग्राहियों का आवाज के पार कर आए की आवश्यकता स्पीति हुआ उनके भी रिश्वत लेता है जो रिश्वत नहीं दे पाते हैं उनका आवास निर्माण कार्य काल किस की राशि भुगतान नहीं करता है इस प्रकार की से ग्राम पंचायत सचिव गेदा राम की कितनी ग्राम वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है क्षम जांच कराकर उसके विरूद्ध दंडात्मक एम अनुषा तमक कार्यवाही कर उनके द्वारा हड़प लिए गए। शासन की राशि की रिकवरी कराया जाकर उसे दंडित करते हुए हैं इस पंच ग्राम पंचायत वृंदावन से हटाया जा कर उसे निलंबित किया जाए। उस पद से पृथक तत्काल किया जाना है इस ग्राम पंचायत में सचिव के रहते भ्रष्टाचार उसके द्वारा और किया जाएगा मेरा हिसाब किताब लेने वाले कोई नहीं आया और कोई पंचायत में आता है जिसको ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी घोटालेबाज पंचायत सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त है पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा इस इस सचिव के विरुद्ध कई बार जनपद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष शिकायत किया जा चुका है और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत दिया जा चुका है जिनके द्वारा सचिव के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे मनोबल और बढ़ता जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!