सूरजपुर: राज्य शासन द्वारा आदेशित समर कैंप आयोजन हेतु विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक समर्पण का आयोजन किया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में समर कैंप शुरू किया गया। शिक्षको ने बच्चों को कंप्यूटर, रसोई कार्य आदि सिखाए। उसके बाद प्रतिदिन अलग-अलग नृत्य, पेंटिंग, निबंध लेखन, हस्त लेखन, मेहंदी, चित्रकला, मॉडल बनाना, रंगोली, योग, खेलकूद आदि सिखाया जा रहा है। सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक प्रतिदिन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 31 मई तक लगातार चलेगा। बच्चों को इससे कई गतिविधियों में लाभ मिल रहा है।

गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है। खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं। समर कैंप में इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है। विद्यालय द्वारा समर कैम्प का आयोजन 8 से 15 वर्ष तक बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। कैंप में बच्चों को विभिन्न तरह की एक्टिविटीज सिखाई जा रही है। पर्यावरण एवं स्वच्छता की ओर बढ़े बच्चों का रुझान – समर कैंप में बच्चों को टेलीविजन के माध्यम से प्रेणना दायक फ़िल्म, श्लोक के साथ डांस सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही पेड़ और क्यारी सजाने की एक्टिविटी से बच्चों में पर्यायवरण को हरा-भरा रखने की समझ पैदा होती है। समर कैंप में सबसे ज्यादा रसोई की कुकिंग रेसेपी होती है, जिसमें खाने पीने के साथ-साथ स्वच्छता का भी ज्ञान मिलता है। जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नहीं होता उसमें भी संगी-साथियों को देख कर बच्चा इंटरेस्ट लेना शुरू कर देता है। बच्चे के अंदर का हेजिटेशन कम होता है। समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं। विद्यालय के शिक्षक योगेश साहू के द्वारा आज कंप्यूटर के उपकरणों को बताया गया साथी बच्चों को कंप्यूटर से गेम खेलने, टाइपिंग एवं पेंटिंग का कार्य करवाया गया। वहीं शिक्षिका अनीता सिंह के द्वारा बच्चों को कुकिंग रेसेपी में इडली एवं ढोकला बनाने की प्रक्रिया को समझाया और बना कर दिखाया गया, जिसे सभी बच्चों एवं शिक्षको ने आनंदित होकर खाये। साथ ही बच्चे समर कैम्प लगने से काफी उत्साहित हो रहे है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!