{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर।अंबिकापुर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य  डॉ. शांता जोसेफ के निर्देशन एवं उन्नीस सौ सत्तानवें बैच की छात्राओं के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया, इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

अपूर्वा दीक्षित, मानसी सिंह एवं साथियों ने नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति दी, जबकि पूर्व छात्राएं अनु चक्रवर्ती, वर्षा शर्मा ने नृत्य गीत की भावासिक्त प्रस्तुति दी। पुष्पा सिंह, पूनम सिंह, रेखा जायसवाल, जयमाला सिंह, नीना उपाध्याय, प्रीति सोनी, श्रेया शुक्ला प्रिया डॉ .कल्पना गुहा आदि पूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय के अपने अनुभव साझा किए। उन्नीस सौ सत्तानवें बैच की छात्राओं द्वारा प्राचार्य को  महाविद्यालय के लिए उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रज्ञा सिंह, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन ममता कश्यप, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज ने अपनी पूर्व छात्राओं के साथ जुड़ने और उनके अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक पूर्व छात्राएं, वर्तमान छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!