बलरामपुर।सामरी विधानसभा के बूथ चलो अभियान के प्रभारी अमरजीत भगत ने सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर से अभियान का आगाज करते हुए कहा कि हम सत्य के साथ खड़े हैं लोगों के भरोसे और उम्मीद पर छत्तीसगढ़ को संवारने और विकास के लिए काम कर रहे हैं परंतु भाजपा छत्तीसगढ़ में झूठ प्रचारित कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी तक जिस तरह से झूठ को प्रचारित कर रहे हैं वह हम पर भारी पड़े इसलिए आप सबों को हर बूथ पर पूरी ताकत से मेहनत करना है हमारे काम के आगे भाजपा के झूठ को हराने के लिए हमें लोगों को अपने काम को बताने की जरूरत है जिस तरह से भाजपा झूठ को बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित कर रही है उसके जवाब में हमने लोगों तक यह बात पहुंचानी है कि हम जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही हमने कर्ज माफ हुई का जो वादा किया था उसे हमने पूरा किया काम करने के मामले में जन घोषणा पत्र के लगभग वादों को हमने पूरा किया है अब आपकी बारी है क्या आप उसी उत्साह से लोगों को बताएं राजपुर हमारे घर जैसा है जिस तरह से सीतापुर में कांग्रेस हमेशा बढ़त में रहती है ठीक उसी तरह से राजपुर क्षेत्र भी सदैव कांग्रेस के साथ रहा है और हमें उस परंपरा को बनाए रखना है।

बलरामपुर जिले के प्रभारी आरती सिंह ने कहा कि आप लोग पूर्ण जिम्मेदारी से जिस तरह से अब तक काम करते आए हैं कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बता कर हर बूथ पर निर्णायक बढ़त लेनी है इसके लिए अभी से पूरा मेहनत करना है जब हर कार्यकर्ता अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे तो फिर से हमारी सरकार बनेगी और जो काम अब तक गांव किसान गरीब मजदूर आदिवासी पिछड़े वर्गों के लिए हुआ है उसे और आगे बढ़ाने का काम होगा छत्तीसगढ़ के खेत खलिहान मजदूर और गाय तथा गरीब लोगों के लिए आगे भी काम करना है जिसके लिए हर कार्यकर्ता को बेहतर से बेहतर करना होगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि समूचे बलरामपुर जिले में बूथ कमेटियों सेक्टर कमेटियों और जोन कमेटियों गठन कर ली गई है सभी ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से हर बूथ तक हमारी बहुत है और हमारी यह कोशिश है कि हम बेहतर करेंगे सभी कार्यकर्ता सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार करें ताकि फिर से छत्तीसगढ़ में अमन और खुशहाली कांग्रेस के साथ ही स्थापित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि राजपुर ब्लॉक में सभी 70 पंचायतों के 86 गांव तक हमारी पहुंच है पूर्व से ही बूथ स्तर की कमेटियों का गठन करके शासन की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार का काम भी हो रहा है इसके अलावा बुथ चले अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक के सभी बुथों के लिए 28 बुथ प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है जो ब्लॉक के सभी नौ जोन के 24 सेक्टर प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी बूथों के कार्यकारिणी का सत्यापन का कार्य करेंगे साथ ही जोन-सेक्टर प्रभारियों ने प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है सभी बूथ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को बुथ पर काम करने के तरीके बुथ समितियों को सशक्त करने के तरीके और गुर भी सिखाएगें, जिससे आने वाले समय में बेहतर परिणाम की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम के दौरान आभार व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि आने वाले समय में आप सब और बेहतर करेंगे ऐसी उम्मीद मुझे है आप लोगों ने जो उम्मीदों की थी उन पर सरकार काम कर रही है क्षेत्र में भी विकास के कार्य हुए हैं आने वाले समय में और भी काम होंगे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!