अंबिकापुर: 7 मई की सुबह अनोखी है। मतदान दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान शुरू होने से पूर्व ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं फील्ड पर उतरे और मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति में जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मदद के लिए की गई व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और अच्छी व्यवस्था के लिए सराहना की
जिले में वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। 393 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सीधे भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है। साथ ही जिले में भी पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
मतदान शुरू होते ही मतदान केन्द्रों का जायजा लेने निकले कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकले। उन्होंने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पालिका निगम विद्यालय, जाकिर हुसैन वार्ड में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सुव्यवस्थित मतदान कराने मतदान दलों को निर्देशित किया।