झारखंड: आपने अब तक सोने-चांदी, रुपये- मोबाइल आदि की चोरी की खबर पढ़ी-सुनी होगी, लेकिन झारखंड के धनबाद जिले से ट्रांसफर और क्वायल चोरी का मामला सामने आया है।दरअसल झारखंड के धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर कोलियरी के पावर सब स्टेशन में अपराधियों ने बड़े आराम से सेंधमारी कर ट्रांसफार्मर को खोलकर महंगे क्वायल लेकर चलते बने।घटना के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है।लोगों का आरोप है कि पावर सब स्टेशन में बीसीसीएल द्वारा एक मात्र कर्मी को ड्यूटी में लगायां गया है।वह भी अपने कार्यस्थल पर नहीं रहता है, जिसका फायदा उठाकर अपराधी ट्रांसफार्मर खोलकर चलते बने।

बताया जाता है कि मंगलवार को करीब 2 बजे अपराधी विधुत सब स्टेशन पहुंचे, पावर सब स्टेशन के दीवाल में सेंधमारी की।उसके बाद ट्रांसफार्मर को खोला और महंगे क्वायल को बड़े आराम से खोलकर भाग निकले।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!