अम्बिकापुर: जिले के गोठानों में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के लिए किसानों से पैरादान करवाया जा रहा है। पैरादान से अब तक 260 गोठानों में 15772 क्विंटल पैरा संग्रहण किया जा चुका है।जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद पंचायत के 46 गोठान में 2827 कि्ंवटल, लखनपुर जनपद के 39 गोठान में 2441 कि्ंवटल, उदयपुर जनपद के 42 गोठान में 2380 कि्ंवटल, लुण्ड्रा जनपद के 55 गोठान में 3222 कि्ंवटल, बतौली जनपद के 34 गोठान में 1722 कि्ंवटल, सीतापुर जनपद के 26 गोठान में 1985 कि्ंवटल तथा मैनपाट जनपद के 18 गोठान में 1160 कि्ंवटल की पैरादान किसानों के द्वारा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गोठानों में चारे की व्यवस्था के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जनपद सीईओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहें हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!