अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा अयोजित महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रथम पाली में परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार लखनपुर श्रुति धुर्वे को शासकीय उ0मा0वि0 लहपटरा, शासकीय बालक उ0मा0वि0 लखनपुर, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 लखनपुर, विद्या ज्योति उ0मा0वि0 लखनपुर एवं पं0 नेहरू बाल मंदिर लखनपुर का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार उदयपुर सुभाष शुक्ला को शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर, शासकीय बालक उ0मा0वि0 उदयपुर एवं शासकीय कन्या उ0मा0वि0 उदयपुर का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार लुंड्रा मुखदेव यादव को शासकीय उ0मा0वि0 रघुनाथपुर, प्रभात उ0मा0वि0 राई एवं शासकीय उ0मा0वि0 लमगांव का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नायब तहसीलदार लुंड्रा अनिरूद्ध मिश्रा को शासकीय कन्या उ0मा0वि0, शासकीय बालक उ0मा0वि0 लुंड्रा का सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार बतौली वेदराम चतुवेदी को शासकीय बालक उ0मा0वि0 बतौली, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 बतौली एवं संत यूजिन हाई स्कूल बोदा का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!