अम्बिकापुर : उड़नदस्ता दल के औचक निरीक्षण में नकल करते पाए जाने पर 32 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्र अचीवर पब्लिक स्कूल लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 1 एवं 3 में पर्यवेक्षकों द्वारा नकल कराना पाया गया। कुल परीक्षार्थियों में से 32 परीक्षार्थियों का सामूहिक नकल प्रकरण तैयार किया गया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पंचम कुमार यादव की कमियों एवं अनियमितता को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण लिया गया और उनके स्थान पर नवीन केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत 10 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी।