{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर शहर के थाने से करीब 200 मीटर दूर और महुआपारा में साढ़े दस लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को अंबिकापुर पुलिस ने पकड़ा था,राजपुर पुलिस ने 17 मई को रिमांड पर लेकर सोमवार को खुलाशा किया। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से चोरी के एक भी  सामग्री जब्त नही किया। चोरी के एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

नगर के महुआपारा निवासी अमित कुमार सिंहा ने करीब डेढ़ माह पहले थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि उनकी माता का स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज कराने के लिए परिवार सहित 17 मार्च को दिल्ली गए थे। प्रार्थी के दोस्त ने उसे घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी। तब उन्होंने मोबाइल से सीसीटीवी को चेक किया तो 21 मार्च की रात दो व्यक्ति घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुसते हुए दिखाई दिए थे। 3 अप्रैल को प्रार्थी घर वापस लौटा तो देखा कि घर के सभी ताले टुटे हुए है। साथ ही आलमारी का लॉकर भी टूटा है। आलमारी के लॉकर में रखा हुआ सोने का हार 1 नग, सोने का लक्ष्मी हार 1 नग, सोने का मांगटीका 1 गन, सोने की नथिया 1 गन, सोने की अंगूठी 5 नग, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, सोने का नाक का किल 5 नग, सोने का कंगन 2 जोड़ा 4 नग, सोने का कान का टब 3 जोड़ा, सोने का जीवतिया 2 नग के साथ अन्य आभूषण कुल कीमत 10 लाख से अधिक चोरों ने चोरी किया था। इसी प्रकार थाना से करीब 200 मीटर दूरी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने करीब 17 हजार रुपए की चोरो ने चोरी किया था।

पुलिस ने बताया कि घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक संदिग्ध मारूती सुजकी कंपनी की जेन कार अंबिकापुर की ओर जाते दिखाई दिया था। अंबिकापुर में भी चोरी किया था सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्राम सेंट जोसेफ विद्यालय थाना कोतमा जिला अनुपपुर एमपी निवासी 38 वर्षीय शाकीर पिता नासिर को अंबिकापुर पुलिस ने पकड़ा था। राजपुर पुलिस ने 17 मई को रिमांड पर लेकर कड़ाई से  पुछताछ करने पर अपने एक सहयोगी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के एक भी सामग्री जब्त नही किया। चोरी के एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!