अंबिकापुर। 17 अगस्त से 30 अगस्त तक स्वीडन में आयोजित होने वाले मिनी गोल्फ के वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अंबिकापुर नगर की शिवानी सोनी भाग लेंगी।इस प्रतियोगिता में 58 देश के खिलाड़ी भाग लेंगे, और पूरे भारत से 6 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे।

बुधवार को अंबिकापुर नगर के प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मिनी गोल्फ खिलाड़ी शिवानी जो अंबिकापुर नगर के ब्रम्ह रोड की रहने वाली हैं,उन्होंने बताया कि वह अभी हाल में ही मिनी गोल्फ के नेशनल प्रतियोगिता जो कि राजस्थान में आयोजित था उसमें गोल्ड मेडल और बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवॉर्ड जीतने में सफलता प्राप्त की है।इसके अलावा उन्होंने अभी यूनिवर्सिटी लेवल पर हुए प्रतियोगिता में ऑल इंडिया में गोल्ड मेडल एवं बेस्ट  प्लेयर का अवार्ड जीता है,उक्त दोनों प्रतियोगिता जनवरी एवं फरवरी में आयोजित था।

शिवानी ने बताया कि वह तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है जिसमें एक में ब्राउंज एवं दूसरे में टॉप टेन में नौवें स्थान पर अपना जगह बना चुकी है। शिवानी ने बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हुआ है,वर्ल्ड चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ी एवं 1 अन्य खिलाड़ी भारत के दूसरे राज्य से खेलेंगे।शिवानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छे परिणाम आने के आसार जताई हैं,और इसके लिए कोच राजेश प्रताप सिंह को पूरी निष्ठा के साथ उनकी तैयारी करवाना बता रही हैं। शिवानी ने बताया कि स्वीडन में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह एवं खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

नहीं है मैदान फिर भी इंटरनेशनल व नेशनल स्तर तक पहुंची शिवानी

प्रेस वार्ता के दौरान शिवानी सोनी ने बताया कि अंबिकापुर में मिनी गोल्फ के लिए कोई स्टेडियम नहीं है।वह मैदान में टेंपरेरी मैट का ग्राउंड बनाकर खेलती हैं और उसी से अभ्यास कर आज इतनी ऊंचाइयों तक पहुंची हैं। अंबिकापुर से मिनी गोल्फ खेलने वाली वह इकलौती खिलाड़ी हैं। शिवानी अभी साईं कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद सरस्वती महाविद्यालय में बीपीएस का कोर्स कर रही हैं और अपने हुनर से अब नेशनल प्रतियोगिता के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता खेलने जा रही हैं,जो गौरव की बात है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!