
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अमेरा धान समिति के प्रबंधक जगदीश राजवाड़े को तारपोलिन और प्लास्टिक कवर खरीद में गड़बड़ी के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा इस संबंध में निलंबन आदेश जारी किया गया।
प्रबंधक जगदीश राजवाड़े पर भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। उन्होंने बिना उचित प्रक्रिया अपनाए 9500 रुपये प्रति नग की दर से 12 नग तारपोलिन खरीदे, जिससे शासन को वित्तीय नुकसान हुआ। इस मामले में गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
जगदीश राजवाड़े पर पहले भी धान खरीदी में घोटाले के आरोप लगे थे, जिसके चलते प्रशासन उन पर नजर बनाए हुए था। हालिया जांच में भी उनके खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। अब समिति की जिम्मेदारीनिलंबन के बाद समिति का प्रभार कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंप दिया गया है, ताकि समिति के कामकाज में किसी तरह की रुकावट न आए।
