अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने दुष्कर्म और ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला को जमीन दिलाने के नाम पर न केवल शारीरिक शोषण किया, बल्कि उससे करीब 25 लाख रुपये की ठगी भी की।
जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 2024 को पीड़िता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात खैरबार रोड, घुटरापारा निवासी अमित सोनी से हुई थी, जो उसे जमीन दिलाने के नाम पर घुमाता था। बाद में अमित ने महिला को रूम में ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला को झांसा देते हुए उसे थाने जाने से रोका और उसे पत्नी बनाने की बात कहकर शोषण करता रहा।
आरोपी ने महिला से न केवल शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उसे आर्थिक रूप से भी धोखा दिया। उसने महिला की स्वामित्व वाली जमीन को बेचकर पैसा खुद रखा, साथ ही महिला के परिवार से लोन कराकर रकम भी अपने पास रख ली। कुल मिलाकर आरोपी ने महिला से 25 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और मुखबीर की सूचना पर उसे बिलासपुर में पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार किया और महिला के नाम पर एक स्कूटी भी बरामद कराई। पुलिस ने आरोपी अमित सोनी (32 वर्ष) के खिलाफ दुष्कर्म, ठगी, धमकी और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।