कोरिया: कोरिया जिले की पुलिस ने फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दीपेश कुमार साह को 92 किलो 350 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 18 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विशेष टीम ने थाना पटना क्षेत्र के टेंगनी नाका पर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की न्यू पिकअप को रोका, जो बिना नंबर प्लेट के थी। वाहन की तलाशी लेने पर उसके पिछले हिस्से में चेंबरनुमा बॉक्स बना पाया गया, जिसमें 90 पैकेट गांजा छिपाकर रखा गया था। आरोपी वाहन चालक ने अपना नाम दीपेश कुमार साह (30 वर्ष), निवासी मझौली, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली (म.प्र.) बताया।

पुलिस ने बताया कि यह अवैध गांजा ओडिशा के संबलपुर क्षेत्र से लाकर मध्य प्रदेश के बैढ़न इलाके में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। पिकअप वाहन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे कुल बरामद सामग्री का मूल्य 32 लाख 20 हजार रुपये के आसपास है।इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना पटना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, सउनि पोलिकार्प टोप्पो, प्रआर अरविंद कौल सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!