कोरिया: कोविड-19 के कारण मृतकों के वारिसों के लिए 8 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। जिसमें तहसील खड़गवां के धनउ के वारिश विफइया, चिरमिरी के तिहारी एक्का के वारिश रामलाल, तहसली बैकुण्ठपुर के मीरा गुप्ता के वारिश बिहारीलाल, ग्राम कटकोना के गंगा प्रसाद के वारिश बालमनी, ग्राम चम्पाझर के ब्रम्हा सिंह के वारिश फूलेश्वरी बाई, ग्राम जूनापारा के रामनरेश गुप्ता के वारिश उषा, ग्राम बैकुण्ठपुर के शीला पाण्डेय के वारिश नीरज पाण्डेय, ग्राम बैकुण्ठपुर के तीरथ गुप्ता के वारिश नूरजहॉ , ग्राम ढोढीबहरा के बालसाय के वारिश श्यामवती, ग्राम मझगंवा के अनिता राजवाड़े के वारिश धीरसाय, ग्राम मदनपुर के राम सिंह के वारिश भारत सिंह, ग्राम खुटरापारा के रामदयाल के वारिश करमातो देवी, ग्राम छिन्दिया के फूलसाय के वारिश फूलकुंवर, ग्राम पीपरडांड के जयप्रकाश के वारिश वर्षा सिंह, ग्राम कटकोना के प्रमिल के वारिश मिला, ग्राम छिन्दिया के अशर्फीलाल दुबे के वारिश धर्मेन्द्र दुबे एवं ग्राम सांवारांवा के प्रभावती के वारिश आशीष कुमारके लिए 50-50 हजार रूपये की राशि शामिल है।