अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विभाग में “अ ज्योग्राफिकल एनालिसिस ऑफ अर्थक्वेक विथ स्पेशल रिफ्रेंस टू सरगुजा डिस्ट्रिक्ट”इस विषय पर जियोलॉजी व हाइड्रोलॉजी के क्षेत्र में कई वर्षों से निरंतर कार्यरत ,राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगर्भशास्त्र विभाग में लगभग तीस वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे विमान मुखर्जी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में छात्राओं को सरगुजा की भूगर्भिक संरचना को समझाते हुए अंबिकापुर शहर के आसपास के क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए बहुत ही सहज व रुचिकर तरीके से सरगुजा में आने वाले भूकंपों के कारणों का भौगोलिक विश्लेषण करते हुए उन्हें इस गूढ़ विषय को समझने में उनका सहयोग किया और उनके अंदर एक जिज्ञासा का भाव उत्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में एक्टिविटी डीन डॉक्टर कल्पना गुहा, सोनी वर्मा सा.प्रा.अर्थशास्त्र व हिंदी विभाग से सा.प्रा.डॉक्टर सरिता भगत, कविता एक्का एवं सुमन भगत उपस्थित थीं समस्त कार्यक्रम भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सीमा मिश्रा,सा.प्रा. चंदा यादव व मनीषा राजवाड़े के निर्देशन व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ के कुशल मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप संपन्न हुआ भूगोल विभाग के अलावा अन्य विषयों की छात्राओं की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही तथा छात्राओं ने व्याख्यान में रुचि दिखाते हुए धैर्यपूर्वक सुना,यह कार्यक्रम की सफलता का दयोतक है।