सूरजपुर: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिले के कर्मचारी अधिकारी अपनी मूल मांग केंद्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देय तिथि से बकाया ऐरियर्स सहित भुगतान करने एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल पर प्रारम्भ कर दिए ।

जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि हमने पहले चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार तक अपनी बातें पहुँचाई हैं। पूर्व में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक समस्त कार्यालय,स्कूल बंद कर वृहद निश्चित कालीन कर पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक रैली भी निकाली गई लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगातार अनदेखी कर रही है। जिससे हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने को विवश हो गए हैं। अभी कुछ दिन पहले सरकार द्वारा 6ः महंगाई भत्ता वो भी देय तिथि से न होकर अगस्त 2022 से दिया जा रहा है जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है।जिले के समस्त विकासखण्डों में ब्लॉक संयोजकों के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी।हमारे इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में छ.ग.न्यायालयीन संघ व छ.ग.कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ सहित अन्य संघों का साथ मिलने से इस आंदोलन को बल मिला है। आज के आंदोलन में फेडरेशन से सम्बद्ध समस्त संगठनों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी सहित हजारों साथी शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!