अंबिकापुर/बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर ” दैनिक भास्कर, पीटीआई प्रेस व संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने अपने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं संदेश के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जन्मदिन की दी गई शुभकामनाओं के लिए में किन शब्दों में आपका, शुक्रिया अदा करूं मेरे पास शब्द नहीं हैं। आप सभी ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिए मैं जिंदगी भर आपका आभारी रहूंगा और आशा करता हूं भविष्य में भी आपका प्यार और आशीर्वाद यूं बना रहेगा।
आपका अनिल सोनी, राजपुर,बलरामपुर, सरगुज़ा छत्तीसगढ़।