बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 सहपाठित छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1983 की धारा 42 तथा छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1965 के नियम 18 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य के समस्त जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत में रिक्त पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों पर आम उप निर्वाचन कराए जाने की घोषणा की है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले में 41 पंच, 02 सरपंच एवं 02 जनपद सदस्य के पद रिक्त हैं, जिनमें उप निर्वाचन कराया जावेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा जारी समय-सूची के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 28 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2022 दिन सोमवार अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करने की तिथि 04 जनवरी 2022 मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे से, अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2022 दिन गुरुवार अपरान्ह 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 जनवरी 2022 दिन गुरुवार अपरान्ह 3 बजे के बाद, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2022 दिन गुरुवार प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद, मतदान 20 जनवरी 2022 गुरुवार प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, मतगणना मतदान केन्द्रों में मतदान के तुरंत बाद खंड तहसील मुख्यालय में 21 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार अपरान्ह 3 बजे से, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच सरपंच जनपद सदस्य के मामलों में 22 जनवरी 2022 दिन शनिवार खंड मुख्यालय में प्रातः 9.00 बजे से किया जावेगा। जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोटी, स्याही, रजखेता , चरचरी, कुन्दी, बसंतपुर, भगवानपुर में पंच पद, विकासखंड बलरामपुर के कृष्णनगर, दहेजवार, कोटरकी, कोटपाली, कर्रीचलगली, खड़ियादामर, लिलौटी में पंच पद, विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डूमरपान, विमलापुर, भंवरमाल, अन्नपारा, विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत गोपीनगर, त्रिपुरी, मोतीनगर, कंजिया, कुदाग, खजुरी में पंच पद, विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोकापाठ लडुवा, भोंदना, कमारी, कोरंधा खरकोना, पटना, घुघरीखुर्द में पंच पद, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत मरकाडांड, चांची, बदौली, उधवाकठरा में पंच पद का निर्वाचन होना है। इस प्रकार विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पचावल तथा विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत चांगरो में सरपंच पद पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा। जिले के रामचंद्रपुर विकासखण्ड के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 24 (भंवरमाल व नगरा) तथा विकासखण्ड राजपुर के जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 (उधवा कठरा, नरसिंहपुर, चिलमाकला, परसागुडी) में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संबंधित पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गयी है तथा उन पंचायतों में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!