बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत 2025 हेतु आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) प्रमोद गुप्ता ने प्रेसवार्ता लेकर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत 2025 आम निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर एस लाल,संयुक्त कलेक्टर आर एन पाण्डेय, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,अन्य अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) प्रमोद गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होग गई है। नगरीय निकाय में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मत पत्रों के माध्यम से कराया जाएगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय हेतु 22 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 22 जनवरी 2025 से पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थी से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 31 जनवरी 2025 को अभ्यर्थिता के नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्र में आवश्यकता होने पर मतदान 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नगरीय निकाय हेतु मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 75 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 29 हजार 186 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 14 हजार 376, महिला निर्वाचकों की संख्या 14 हजार 810 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या निरंक है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 4 हजार 246 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 2 हजार 121, महिला निर्वाचकों की संख्या 2 हजार 125 है। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 10 हजार 514 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 5 हजार 199, महिला निर्वाचकों की संख्या 5 हजार 315 है। नगर पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 4 हजार 776 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 2 हजार 345 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 2 हजार 431 है। नगर पंचायत राजपुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 583 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 777 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 1 हजार 806 है। नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 6 हजार 67 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 2 हजार 934 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 3 हजार 133 है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण में जनपद पंचायत कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, द्वितीय चरण में जनपद पंचायत बलरामपुर एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत वाड्रफनगर व रामचन्द्रपुर में निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं जायेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए 27 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 27 जनवरी 2025 से पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 6 फरवरी 2025 अभ्यर्थिता नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।
मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान केन्द्रों पर मतदान के पश्चात की जाने वाली मतगणना के लिए प्रथम चरण 17 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 20 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 23 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यकता हो) प्रथम चरण 18 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 21 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 24 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से कराई जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण 19 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 22 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण 20 फरवरी 2025, द्वितीय चरण 23 फरवरी 2025 एवं तृतीय चरण 25 फरवरी 2025 को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिले के सभी 6 जनपद पंचायत क्षेत्रों में पंचायतों की संख्या 476 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 5 लाख 43 हजार 91 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 71 हजार 223, महिला निर्वाचकों की संख्या 2 लाख 71 हजार 860 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 8 है। जनपद पंचायत क्षेत्र बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 80 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 83 हजार 712 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 41 हजार 543, महिला निर्वाचकों की संख्या 42 हजार 169 है। जनपद पंचायत क्षेत्र रामचंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 94 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 25 हजार 897 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 63 हजार 748 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 62 हजार 142 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 07 है। जनपद पंचायत क्षेत्र वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 95 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 1 लाख 18 हजार 473 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 59 हजार 559 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 58 हजार 914 है। जनपद पंचायत क्षेत्र राजपुर क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 70 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 81 हजार 976 है। इसके अंतर्गत पुरुष निर्वाचकों की संख्या 40 हजार 300, महिला निर्वाचकों की संख्या 41 हजार 676 है। जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 77 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 76 हजार 549 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 38 हजार 192, महिला निर्वाचकों की संख्या 38 हजार 356 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 1 है। जनपद पंचायत क्षेत्र शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों की संख्या 60 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 56 हजार 484 है। इसके अंतर्गत पुरूष निर्वाचकों की संख्या 27 हजार 881, महिला निर्वाचकों की संख्या 28 हजार 603 है।