रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम का ऐलान जल्द होने की संभावना है। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। इसके पहले ही सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। 

सूत्रों के मुताबिक, नए डीजीपी पद के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे। इनमें पवन देव, अरुण देव, और हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल था। गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल डीजीपी की दौड़ में अरुण देव का नाम सबसे आगे है।  विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने करीब 20 दिन पहले शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की फाइल यूपीएससी को भेजी थी। वहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइल राज्य सरकार को वापस भेज दी गई है। 

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने यूपीएससी से प्राप्त पत्र पर लगभग अंतिम निर्णय ले लिया है। गृह विभाग के अनुसार, अब जल्द ही नए डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!