बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर पतरातू में संचालित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल में धूमधाम से एनुअल डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने 150 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही स्कूली अभिभावकों के लिए कुर्सी दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कुर्सी दौड़ पुरुष में प्रथम नरेश अग्रवाल लिल्लु व महिला दौड़ में प्रथम नानमुनि लकड़ा रहीं।
सर्व प्रथम स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा ने मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, फूल माला के साथ किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ राजकीय गीत अरपा पैरि की धार एवं डीएवी गान की सुंदर प्रस्तुति से हुई। छात्र-छात्राओं ने आमंत्रित अतिथियों का इस्तकबाल नयनाभिराम स्वागत नृत्य द्वारा किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है। इस तरह के खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास तो होता ही है साथ ही उनमें भाईचारे की भावना भी जागृत होती है।उन्होंने आगे कहा कि डीएवी स्कूल प्रबंधन अपनी एक अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार के लिए भी जाना जाता है। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ में डीएवी स्कूल की एक अलग व विशिष्ट पहचान है। साथ ही डीएवी एमपीएस, पतरातु के द्वारा फुटबॉल ग्राउंड का पूरा ट्रेक तैयार करके विद्यालय के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए भी सौगात दिया गया, जिसका उद्घाटन विधायक चिंतामणि महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि बेशक, खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा होता है। शरीर और दिमाग काे स्वस्थ व विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है। खेल न सिर्फ हमें तनाव से दूर करता है, बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास में मदद भी करता है।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने कहा कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा बेहतर शैक्षणिक परिणाम पर उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। हम कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास का केन्द्र भी बने हुए हैं। लोगों में चेतना जागी है तथा ग्रामीण अंचलों से निकलकर आए बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है।
विभिन्न खेलों में शामिल हुए प्रतिभागी बच्चे, जिन्होंने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने स्कूल, व परिवार का नाम रौशन किया है, उन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल से नवाज़ा गया।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह, सुनील सिंह, नीलेश जायसवाल, सीईओ विनोद जायसवाल, आरईएस एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता, अभिषेक सोनी, स्कूल के प्राचार्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण उपस्थित थे। वही संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झींगों उर्सुलाइन मिशन स्कूल पहुंच क्रिसमस व नव वर्ष की बधाई दी।