आशीष कुमार गुप्ता
बतौली: शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 9 फरवरी, शुक्रवार को किया गया है। जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एवं भारत के लोकगीत एवं लोक नृत्यों के साथ तात्कालिक भाषण, पारंपरिक वेशभूषा एवं सौंदर्य प्रतियोगिता, पाक कला प्रतियोगिता, सलाद सजाओ प्रतियोगिता एवं कक्षा सजाओ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया है जिनमें सभी संकाय के विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता किया जा रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 10 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से किया गया है जिसके मुख्य अतिथि सीतापुर के विधायक राम कुमार टोप्पो होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष पर आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धाओं एवं वर्ष 2022-23 के विश्वविद्यालयीन परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि वार्षिक क्रीड़ाउत्सव का आयोजन 8 फरवरी को किया गया था जिसमें दौड़, गोला फेंक, भालाफेंक, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस सहित विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!