बलरामपुर: शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य अगस्टिन कुजूर के मार्गदर्शन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि  ओमप्रकाश जायसवाल (रेड कॉम मोमाइटी के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष) और  लोधी राम एका (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलरामपुर) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें वर्ष भर की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंतर-महाविद्यालयीन सरगुजा सेक्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5000 व 10,000 मीटर दौड़, 20,000 मीटर पैदल चाल और 800 मीटर दौड़ में छात्राओं ने शीर्ष स्थान हासिल किए। तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ, जिसमें कुमारी अनामिका सिंह ने ऑल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता, भुवनेश्वर (ओडिशा) में हिस्सा लिया। विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वार्षिक खेलकूद साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, आदिवासी नृत्य, पंजाबी नृत्य, नेपाली नृत्य और बाल विवाह पर आधारित नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!