रायपुर. नए साल से बिजली उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी ने VCA (वेरिएबल कॉस्ट एडजस्टमेंट) चार्ज 49 पैसे बढाया हैं। पहले यह दर 61 पैसे थी अब बढ़कर 1.10रुपये प्रति यूनिट हो गया हैं। ये नई दरें दिसंबर और जनवरी माह में उपभोक्ताओं से वसूली जाएंगी। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने ये घोषणा की हैं। बता दें कि सितंबर 2022 में भी VCA चार्ज बढ़ाया गया था। सितंबर में 0.23 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाया गया था। 4 महीने में 0.72 पैसे यूनिट महंगी हुई हैं बिजली।

उदाहरण से समझे कि आपको कितना अधिक चार्ज देना होगा

100 यूनिट की खपत में बिजली बिल 400 रुपये हैं, तो नए VCA दर के मुताबिक 49 रुपये ज्यादा देने होंगे। वो भी तब जब बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आप ले रहे हो, अगर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आप नही ले रहे हैं, तो 90 रुपये से भी अधिक 100 यूनिट पर देनी होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!