नई दिल्ली: तीसरी मिसाइल सह गोला बारूद (MCA) बार्ज, यार्ड 77 (LSAM 9) को 22 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के गुट्टेनादेवी में कमांडर जी रवि, युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (विशाखापत्तनम) द्वारा शुरु किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण के साथ, यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक गौरवशाली ध्वजवाहक है।

भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप, 08 एक्स मिसाइल-एम्युनिशन (MCA) बार्ज का निर्माण और वितरण के लिए SECON इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के साथ अनुबंध किया गया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!