बलरामपुर: बलरामपुर जिले राजपुर राजस्व के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगचौरा हल्का के पटवारी व ग्राम पंचायत ककना हल्का के महिला पटवारियों ने राजपुर एसडीएम शशि कुमार चौधरी पर जबरन दवाब बनाकर गलत प्रतिवेदन बनाने एवं नागरिकों से अवैध उगाही कर पैसे दिलाने के आरोप लगाया था। वहीं महिलाओं के प्रति मीटिंग मे अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए महिला पटवारी बीना भगत और अनुमति पैकरा ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग एवं पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र उरमालिया के समक्ष शिकायत किया। साथ ही पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि लगातार एसडीएम शशि कुमार चौधरी के द्वार ये कहा जाता हैं तुम लोग बुरी तरह फंस गए हो मेरे ईशारे पर कलेक्टर साहब चलते हैं, तुम लोगो का नौकरी खा जाऊंगा मैं तुम लोगो जब बुलाऊ दिन में या रात में आना पड़ेग, तुम लोगो के खिलाफ जांच बैठाकर सेवा पुस्तिका खराब करने के साथ ही नौकरी खा जाऊंगा के साथ सात बिंदु पर शिकायत किया है। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ मानवधिकर आयोग, आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो, मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग आयुक्त सरगुजा संभाग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर बलरामपुर और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से किया है। कार्यवाही नही होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी जिस पर भाजपा अजजा मोर्चा ने भी पटवारियों के समर्थन में संभगायुक्त को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम पर कार्यवाही की मांग की है। एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संभाग आयुक्त को जांच के लिए लिखा पत्र प्रेषित किया हैं।